April 20, 2024

MRIU में एडमिशन के लिए 10 मई तक कर सकते है आवेदन

Faridabad/Alive News : मानव रचना राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एमआरएनएटी-2017) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है | मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में जो छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं वह , एमआरएनएटी-2017 में भाग ले सकते हैं | इस के लिये आवेदन की अंतिम तारीख – 10 मई 2017 है, एमआरएनएटी परीक्षा के आधार पर यूनिवर्सिटी और विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा | वह छात्र जिन्हें एम.टेक. एमबीए और बी.आर्क में प्रवेश लेना है वह सीधे आवेदन कर सकते हैं |

एमआरएनएटी-2017 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें आवेदकों का विभिन्न क्षेत्रों में तर्क के आधार पर क्षमता की पहचान की जाती है | स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु यह प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी | एमआरएनएटी परीक्षा के बाद, उसी दिन छात्रों को एक सामूहिक डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार में शामिल होना होगा | इसके बाद, प्रवेश परीक्षा में पाए गए अंकों के मेरिट के आधार पर छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा |

छात्र जो एमआरएनएटी-2017 में शामिल होना चाहते हैं वह apply.manavrachna.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए www.manavrachna.edu.in पर देख सकते हैं या 0129-4259000 पर कॉल कर सकते हैं |