Palwal/Alive News: कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी लक्ष्मण ने बताया कि पलवल की सल्लागढ़ निवासी केशराज ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 7 फरवरी की शाम को उसका पुत्र नीतेश बाइक लेकर घर आया। उसी दौरान पीछे-पीछे कॉलोनी निवासी कौशल, राजू, रवि, सोनिया और नीतिन लाठी-डंडा व लोहे की रोड लेकर आए और आते ही घर में घुसकर पीडि़त व उसके परिवार पर हमला कर दिया। जाते-जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।