April 16, 2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथो होगा व्यायाम शालाओं का उदघाटन

Palwal/Alive News : जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमर चंद कौशिक ने आगामी 5 मई को जिला के गांव भुर्जा, ककड़ीपुर, सिकंदरपुर, धर्रौट, खेड़ली जीता, जनाचौली, चांदपुर, रसूलपुर, नंगला भीखू तथा देवली में व्यायामशालाओं के उदघाटन के संदर्भ में लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों एवं सरपंचों की बैठक लेकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने बताया कि इन व्यायामशालाओं का उदघाटन 5 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के गांव कनौली से करेंगे। उन्होंने कहा कि जिसका लाइव टेलीकास्ट टेलीविजन चैनलों जीन्यूज, पीटीसी, इंडिया न्यूज हरियाणा, एमएच एक , जनता टीवी, खबरें अभी तक, हरियाणा न्यूज द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला के उक्त संबंधित 10 गांवों में आयोजन स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए ,टेन्टेज,बिजली, पेयजल, शौचालय, एलईडी टी.वी. व विशेष ग्रामसभा का आयोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। खेल व आयुष विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी स्थानों पर योग प्रशिक्षुकों तथा कोच की डयूटी लगाएं तथा विभिन्न एक्टिविटीज करवाई जाएं।

बैठक में कार्यकारी अभियंता पंचायतीराज एफ.सी. बतरा,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पृथला पूजा शर्मा, पलवल व हथीन के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू गोयत, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ, उप जिला शिक्षा अधिकारी रमेश शर्मा, पलवल के खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, आयुष विभाग के डीएओ डा. एस.के. वर्मा , खेल विभाग के रामलोटन व संबंधित गांवों के सरपंच सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।