April 26, 2024

‘रिन्यूएबल एनर्जी’ सेमिनार में बच्चों ने बनाए सोलर सेल

Faridabad/Alive News : एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विज्ञान परासर के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का विषय रिन्यूएबल एनर्जी था। कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ भेंट देकर किया।

प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने कहा इस प्रकार की कार्यशाला विज्ञान के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। छात्रों को चतंबजपबंस टे्रनिंग देने के लिए ही कॉलेज समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। कार्यशाला में बीएसई फाइनल के छात्रों को सौलर सेल बनाने की किट भी प्रदान की गई।

छात्रों ने स्वयं सौलर सैल बनायें। कार्यक्रम विज्ञान विभाग के समस्त स्टाफ का योगदान रहा। कार्यशाला में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। छात्र सौलर सेल बनाकर बहुत ही उत्साहित हुए और उन्होनें कहा कि इस कार्यशाला में उन्होनें असल में बमसस बनाना सीखा।