April 27, 2024

‘फ़ूड विदाउट फायर’ कम्पटीशन में बच्चों ने बनाए लजीज पकवान

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में फ़ूड विदाउट फायर कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सिक्स क्लास से लेकर सेवंथ क्लास तक के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

कम्पटीशन में दिलचस्प बात यह थी की इन व्यंजनों के बनाने में उन्हें किसी प्रकार का ईंधन नहीं प्रयोग करना था। छात्रों ने भेलपुरी, सेंडविच, सेंडविच रोल, सलाद, फ्रूट चाट, लड्डू, मिल्क शेक, फोर इन वन शेक, त्रिफल पुडिंग, कीवी जूस, ब्रेड भल्ला, विभिन्न तरह के सैंडविच और कई तरह के मॉकटेल बनाए।

टीचर्स की देखरेख में छात्रों ने एक से एक लजीज आईटम बनाए और सभी को खुश कर दिया। स्कूल के प्रिंसीपल मानव शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाए लजीज व्यंजनो को टेस्ट कर कम्पटीशन में विनर आने वाले छात्रों का चुनाव किया और छात्रों को पुरूस्कृत भी किया।

इस मौके पर उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी प्रतियोगिता हमें कुछ न कुछ सीखाती है इसलिए हमें सदैव तैयार रहने की आवश्यकता है।