April 25, 2024

चीनी सामान का करे वहिष्कार : शिवदत्त वशिष्ठ

Faridabad/Alive News : अधिवक्तागणो ने आज स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान की सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय से शुरूआत की। सभी ने संकल्प लिया कि चाहे हमें किसी भी वस्तु के उपयोग से वंचित रहना पडे पर फिर भी कोई चीनी उत्पाद नही खरीदेंगे।

वही, समाज में भी अभियान चला कर सभी लोगो से आग्रह करेगें कि वे भी कोई चीनी सामान ना खरीदे। लघु सचिवालय में रोजाना हजारो लोग आते है सभी को स्वदेशी जागरण मंच के पत्र देकर आग्रह किया गया कि वो चीनी सामान का विरोध करे और अपने मिलने-जुलने वाले तथा सगे-सम्बन्धियो को चीनी सामान ना खरीदने के लिए जागरूक करे।

बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमेटी के मनोनित सदस्य एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने  कहा कि आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर जितना विरोध और जितनी परेशानी देश की सीमा पर चीन भारत के लिए पैदा कर रहा है उतना दुनिया में कोई देश नही कर रहा। हम भारत के लोग विदेशी समान खरीद लेते है। इससे विदेशी कम्पनिया माला-माल हो रही है और हम अपने कल-कारखाने इन्डस्ट्रीज को बंद करते जा रहे है परिणामस्वरूप नौकरियां छुटती जा रही है।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएसन के माहसचिव सतबीर शर्मा, कंवर दलपत सिंह, ओ.पी. यादव लीगल सैल जिला अध्यक्ष संतराम शर्मा कैलाश वशिष्ठ राजकुमार शर्मा, महेश शर्मा, महेन्द्र चौधरी, सतीश चौहान, विजय यादव, सोनू भारद्वाज, विपिन वर्मा, ललित बैसला, भारत चंदीला, कमल भाटी, मनोज कमल. आशीष, सुनील, बिल्लू धनखड, सुनील भारद्वाज, धर्मपाल खटाना, संजय दीक्षित, रमेश तेवतिया, भूपेन्द्र दत्ता, लोकेश सैनी, बीडी शर्मा, अनील तोमर आदि उपस्थित रहे।