March 28, 2024

शिक्षा भारती स्कूल में मनाया क्रिसमस का त्योहार

Faridabad/Alive News : पाली सोहना रोड पर स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमिस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सेंटा बने छात्रों ने जब क्रिसमिस के बारे में बताना शुरू किया तो सभी उपस्थित जन हैरानी के साथ देखते रह गए। नन्हे बच्चो ने बताया कि क्रिसमिस का त्यौहार भी आपसी भाई चारे और प्रेम का संदेश ठीक वैसे ही देता है जैसे कि दिवाली और होली का त्यौहार। सभी त्यौहार आपस में प्रेम से और आपस में मिलजुल कर रहना सिखाते है। स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने इस अवसर पर कहा कि क्रिसमस ईसाइयो का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है और यह हमारे देश की महानता है कि हम सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं। बच्चो ने इस अवसर पर अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेंटा की ड्रेस पहनकर बड़े बच्चो ने टाफिया चॉकलेट इत्यादि बांटकर माहौल को खुशनुमा बनाया और सभी को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी।