March 28, 2024

CM ने नौकरियों में अदालत के स्टे पर उठाए सवाल

Jind/Alive News : मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विभिन्न नौकरियों में कोर्ट के स्टे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जजों को लगता है कि पिछली सरकारों की तरह इस सरकार में भी भर्तियों में धांधली हो रही है, लेकिन हमने गलत करके जेल नहीं जाना है। जिन लोगों ने भर्तियों में धांधली की, वह जेलों में जा चुके हैं। प्रदेश में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। वह शुक्रवार को 155 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सेक्टर नौ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में नौकरियों में 10 नंबर का साक्षात्कार रखा था, लेकिन गड़बड़ी की शंका पर सरकार ने ग्रुप सी व डी की भर्तियों में साक्षात्कार को खत्म ही कर दिया। मुख्यमंत्री ने माना कि बेरोजगारी प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है। लगभग तीन लाख कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन पांच लाख के करीब युवा बेरोजगार हैं। इन युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। सरकार ने अब तक एक लाख 30 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने का काम किया है।