April 27, 2024

सीही गांव की बनी दयनीय हालत : देवेन्द्र 

Faridabad/Alive News :  नगर निगम वार्ड-34 से भावी उम्मीदवार देवेन्द्र तेवतिया ने गांव सीही की सीवर जाम और सडक़ की दयनीय हालत को लेकर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने वार्ड-34 के लोगों की मूलभुत सुविधाओं को लेकर अपने क्षेत्र में गांव और सैक्टर के लोगों को लेकर जायजा लिया जिसमें ज्यादातर क्षेत्र सीवर जाम और सडक़ो पर भरे गंदे पानी से जुझ रहा है। उन्होंने गांव की समस्या को लेकर पहले भी जिला उपायुक्त को शिकायत की है। उन्होंने उपायुक्त को लिखित में बताया कि वार्ड-34 का नागरिक बिना वाहन के सडक़ो पर नहीं चल सकता क्योंकि गांव के ही एक मन्दिर तक जाने के लिए वाहनों का सहारा या फिर गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। देेवेन्द्र ने कहा कि उपायुक्त महोदय गांव के लोगों को गन्दे पानी से गुजरने के लिए नाव का बन्दोबस्त करा दीजिए ताकि लोग शुद्ध अवस्था में मन्दिर तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब पुरा एनसीआर डेंगू और चिकनगुनिया का शिकार था, उसमें फरीदाबाद के अकेले सीही गांव से ही करीब 500 लोग इनकी चपेट में आए थे, गांव की स्थिति इससे भी बुरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन जरूर हुआ लेकिन सीवर व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। क्योंकि गांव में 3 हजार की जनसंख्या थी तब सीवर डाला गया था, लेकिन आज 90 हजार की जनसंख्या होने पर भी सीवर व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया जिसके कारण वार्ड-34 चाकचौबंद हो चुका है।
क्या कहना है वार्डवासियों का
तरूण तेवतिया, ज्ञानी तेवतिया, वेदप्रकाश तनेजा, स.चरणजीत, राजेश पण्डित, कालू मेम्बर, अजय, विक्रम नागर, गज्जू मलिक, रिंकू मलिक, कुलदीप मलिक, कपिल दलाल, दीपक दलाल व रामकिशन मलिक का संयुक्त रूप से कहना था कि वार्ड-34 में लगने वाली एक कालोनी, गांव और सैक्टर में मूलभुत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। इस सरकार में सुनने वाला कोई नहीं है। जिससे आए दिन लोग अपनी समस्याओं से जूझ रहे है।