April 18, 2024

संविधान में सभी नागरिको को समान अधिकार : कविता जाटव

Faridabad/ Alive News : लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने “लक्ष्य गाँव-गाँव की ओर” अभियान के तहत गाँव सीकरी में एक कैडर कैंप का आयोजन किया जिसमे गाँव के युवाओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |

लक्ष्य की हरियाणा कमांडर कविता जाटव व मंजू गौतम ने बहुजन एकता पर बल देते हुए कहा कि बहुजन समाज को अपने विकास के लिए आपस में एक मजबूत भाईचारा बनाना होगा | उन्होंने कहा कि शोषण उनका ही होता है जो अनपढ़ है और गरीब है इसलिए हमें अपने बच्चो को जरूर शिक्षित करना चाहिए | उन्होंने कहा कि कुछ दूषित मानसिकता वाले लोग अपने आप को संविधान से भी ऊपर समझते है जोकि एक बहुत गलत बात है | हम सभी को सविधान का आदर करना चाहिए जिसमे सभी नागरिको को समान अधिकार दिए है |

लक्ष्य के एन. सी. आर. के प्रभारी गंगा लाल गौतम ने महिलाओ की शिक्षा के क्षेत्र में माता सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों को भी उच्च शिक्षा देनी चाहिए और लिंग भेद नहीं करना चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर बेटी शिक्षित होती है तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है और अगर परिवार शिक्षित होता है तो देश शिक्षित होता है |

लक्ष्य के यूथ कमांडर रवि कुमार ने युवाओ को इस सामाजिक आंदोलन में जुड़ने के लिए आह्वान किया | उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज को अपने अधिकार प्राप्त करने है तो उसको अपनी युवा शक्ति को अपने आंदोलन में स्थान देना होगा और लक्ष्य इसके लिए कटिबंध है | लक्ष्य हमेशा ही युवाओ व महिलाओ को अपने संगठन में उचित स्थान देता रहा है

लक्ष्य के यूथ कमांडर नीरज नारहवाल, जगदीश, अशोक नेहरा व् बिट्टू ने भी अपने विचार रखे और लक्ष्य को हरियाणा में और मजबूत करने की बात कही |

शिव लाल ने सभी लोगो का विशेषतौर से लक्ष्य के कमांडरों का धन्यवाद किया और उनके कार्यो की जोरदार प्रशंसा करते हुए उनके साथ मिलकर फरीदाबाद के गाँव-गाँव में इस आंदोलन को मजबूत करने की बात कही |