New Delhi/Alive News: देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। जो अच्छी खबर नहीं है। ऐसे में सावधानी बहुत जरुरी है क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,264 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही आपको बता दे कि संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,264 नए मामले सामने आये हैं। जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई है। इस दौरान 90 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिससे देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है। बीते 24 घंटे में 11,667 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी है।