April 19, 2024

दंगल गर्ल रितु फोगाट का जलवा बरक़रार रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

New Delhi/Alive News : भारतीय महिला रेसलर रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया है. पोलैंड में चल रही इस चैंपियनशिप में रितु को स्वर्ण पदक के मुकाबले में हार झेलनी पड़ी.

पीटीआई के मुताबिक 23 साल की रितु ने पिछले साल कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था लेकिन वह अपने स्वर्णिम प्रदर्शन को यहां दोहरा नहीं पाईं.

रितु को तुर्की की महिला रेसलर देमिरहान ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में हराया. इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारतीय महिला रेसलर रितु ने बुल्गारिया की सेलिष्का को 4-2 के अंतर से शिकस्त दी थी.

रितु ने चीन की रेसलर जियांग झू को सेमीफाइनल में 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश किया था. रितु ने इससे पहले इंदौर में राष्ट्रीय चैपियनशिप जीती थी.

इसी महीने इंदौर में राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप में रितु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने इस साल मई में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था.