April 20, 2024

गांधी जी की हत्या से अधिक गंभीर घटना बाबरी मस्जिद गिराए जाने : ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने की घटना को गांधी जी की हत्या से अधिक गंभीर घटना बताया है। उन्होंने बुधवार को मामले के ट्रायल में हो रही देरी की निंदा करते हुए कहा कि जो लोग 1992 में इस राष्ट्रीय शर्म के लिए जिम्मेदार थे वे आज देश चला रहे हैं।

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा महात्मा गांधी की हत्या की सुनवाई 2 साल में पूरी हो गई थी और उससे गंभीर बाबरी मस्जिद गिराए जाने की घटना का अब तक फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा, गांधी जी के हत्यारे दोषी सिद्ध हुए और फांसी पर चढ़ा दिए गए और बाबरी के आरोपियों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया, पद्म विभूषण दिया गया।

ओवैसी का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया जिसमें अदालत ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में भाजपा नेताओं, लाल कृष्ण आडवाणी, एम एम जोशी और उमा भारती के खिलाफ मुकदमा चलाने की सीबीआई को अनुमति दे दी। कल्याण सिंह के बारे में अदालत ने कहा कि राजस्थान का गवर्नर पद पर होने के कारण फिलहाल उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।