April 23, 2024

उपायुक्त ने किया एक्सरे मशीन और एम्बूलैंस का उदघाटन

Palwal/Alive News : उपायुक्त मनीराम शर्मा ने सोमवार को नागरिक अस्पताल, पलवल में दो एक्सरे मशीनों (र्पोटेबल) का उदघाटन तथा दो एम्बूलैंस को हरी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि इन एम्बूलैंसों की मदद से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाआें तथा मरीजों को अस्पताल लाने व ले जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि होडल व हथीन में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हैं। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना जिला प्रशासन का दायित्व है। अतः लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान हो सके इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने बताया कि ये एम्बूलैस व एक्सरे मशीन टोकई ईम्पीरियल रबर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, पृथला द्वारा नागरिक अस्पताल, पलवल को उपलब्ध करवाई गई है। कम्पनी द्वारा ये मशीने कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत प्रदान की गई है। जिनकी कुल लागत 16 लाख 13 हजार 990 रूपये है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पहले 14 एम्बूलैंस उपलब्ध थी अब दो एम्बूलैंस उपलब्ध होने से जिला में 16 एम्बूलैंस हो गई हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी कई कम्पनियों से मिलकर इस तरह की सुविधाएं ली जाएंगी। ये दोनो एम्बूलैंस हथीन क्षेत्र में भेजी जाएगी व एक एक्सरा मशीन होडल व दूसरी एक्सरा मशीन हथीन में लगाई जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, डॉ. आदिती, डॉ. योगेश मलिक, डॉ. अतुल चौधरी, डॉ. शर्मिला शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र के अतिरिक्त टोकई ईम्पीरियल रबर इंडिया प्राईवेट लिमिटिड, पृथला के उपाध्यक्ष गौतम सिंह साजवान, सहायक महाप्रबन्धक संजय गुप्ता, वरिष्ठ प्रबन्धक विशाल आनंदा, सहायक प्रबंधक दीपक जैन तथा कम्पनी सचिव कुमारी कोमल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।