April 24, 2024

दिव्यांगज ‘जांच माप शिविर’ में आगे आई सामाजिक संस्थाएं

Faridabad/Alive News : जिला मे 8 से 21 अक्टुबर तक जिला रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और समाजिक न्याय एवं अधिकारिता के उपक्रम एलिमको के तत्वाधान मे जिला फरीदाबाद के दिव्यांगजनों के लिये सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग एवं अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के उदेश्य से उपायुक्त चन्द्र शेखर के दिशा निर्देशन मे लगने वाले विषेश जाचं माप शिविर के आयोजन मे मदद देने हेतु समाजिक संस्था भी आगे आयी है।

सचिव रैडक्रॉस ने बताया कि उपायुक्त एवं प्रधान की अपील उपरंात रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्ल संस्था के प्रधान जगदीश सहदेव ने नफीसा गार्डन मे लगने वाले जाचं माप शिविर के प्रचार का जिम्मा उठाते हुये एक ऑटो रिक्षा रैडक्रॉस कार्यालय से पुरे एनआईटी क्षेत्र मे प्रचार करने के लिये झंडा दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर डीआर शर्मा के अतिरिक्त रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंटल के किशोर बहल, अनिल भडाना, अनिश, गौरव राम करण एवं सहायक पुरुषौतम सैनी विषेश रुप से उपस्थित थे।

रैडक्रॉस सचिव ने बताया जो दिव्यांगजन रैडक्रॉस द्वारा लगाये गये विषेश जाचं माप शिविर मे आने से वंचित रह गये है वे सभी दिव्यांगजन दिनांक 21.10.2016 को नफीसा गार्डन मे लगने वाले शिविर मे आये ताकि उनको जरुरत के अनुसार सुविधाये दी जा सके।