April 16, 2024

दलित छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या पर लक्ष्य का आक्रोश प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की बाराबंकी इकाई दुवारा, हाल ही में दबंगो दुवारा इलाहाबाद में एल.एल.बी. कर रहे 26 वर्षीय दलित छात्र दिलीप सरोज की बर्बरतापूरक पीट-पीट कर निर्मम हत्या के विरोध में एक आक्रोश प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के जिला बाबांकी के नाका सतरिख चौराह पर स्तिथ बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर किया गया और शहर में रैली भी निकली गई और प्रदर्शनकारिओ ने नारे लगाये | इस घटना को लेकर लोगो का आक्रोश साफ झलक रहा था | प्रदेश में बहुजन समाज पर बढ़ रहे अत्याचार व् सरकार की चुपी से लोग नाराज थे |

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व् शशि सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पर हो रहे अमानवीय अत्याचार से ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन समाज आज भी गुलाम है | उन्होंने कहा कि अब बहुजन समाज जागरूक हो गया है वो किसी भी प्रकार के शोषण को सहन नहीं करेगा और उसका मुँह तोड़ जवाब देगा | लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल व् रजनी सोलंकी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाए और दोषियों को निष्पक्ष कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व् प्रेम गीता ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बहुजन समाज भी इस देश का नागरिक है और उसके साथ सरकारों दुवारा दोहरा व्यहवार ठीक नहीं है | उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर बहुजन समाज पर इस प्रकार की अमानवीय घटनाओ पर रोक नहीं लगती है और सरकारे अपनी चुपी नहीं तोड़ती है तो बहुजन समाज का सरकारों से भरोसा उठ जायेगा |लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबू ने कहा कि लक्ष्य के कमांडर बहुजन समाज पर किसी भी प्रकार के अत्याचारों को सहन नहीं करेगा और उसका सड़को पर पुरजोर विरोध करेगा |

लक्ष्य कमांडर एडवोकेट मनोकांती राजवंशी, रूपरानी, एडवोकेट सुमन चौहान, एडवोकेट मोनिका, अलका गौतम, कमला गौतम, गुड़िया गौतम, मंजू, विशुना व् एडवोकेट ने सुरेश चन्द गौतम ने सभी लोगो का आक्रोश प्रदर्शन सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि हम लोग इस घटना को दबने नहीं देंगें और इन घटनाओ को गांव गांव लेकर जायेंगे और सरकार को उसकी चुपी तोड़ने के लिए मजबूर करेंगें |