April 20, 2024

खेल परिसर में जिला केसरी खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Faridabad/Alive News : सैक्टर 12 खेल परिसर में आयोजित जिला केसरी एवं जिला कुमार फरीदाबाद हरियाणा प्रतियोगिता का शुभारंभ मानव रचना यूनवर्सिटी के डायरेक्टर सरकार तलवार द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व हिन्द केसरी कैप्टन नेत्रपाल हूड्डा, पंजाबी सभा के शहरी अध्यक्ष टोनी पहलवान, शहरी महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर तलवार ने कहाकि शिक्षा और खेल वह माध्यम है जिसमें बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है। उन्होंने कहा खेलों से जहां मानसिक व स्वास्थ्य लाभ मिलता है वही इससे आपको मुकाम हासिल करने में भी आसानी होती है इसीलिए इन दोनों ही चीजों को ग्रहण करते समय आप सभी को पूरी ईमानदारी बरतनी चाहिए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व हिन्द केसरी कैप्टन नेत्रपाल हूडा, पंजाबी सभा के शहरी अध्यक्ष टोनी पहलवान व शहरी महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं का लाभ उन खिलाडिय़ों को अवश्य मिलता है जो कि किन्हीं कारणवश अपनी प्रतिभा को दिखाने में पीछे रह जाते है। उन्होंने कहाकि प्रदेश की सरकार ने आज खिलाडियों को कई तरह की सुविधाएं दे रखी है जिसका लाभ उठाकर खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशों में भी अपना सहित देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।

कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह ने कहा कि यह प्रतियोगिता दो दिनों तक आयोजित होगी आज और कल जिसमेंं लगभग 150 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर विचित्र दहिया कोच कुश्ती, जोन डेविड स्केटिंग कोच, राजकुमार क्रिकेट कोच, कृष्ण कुमार, नवीन सेनी जिम्रास्टिक, प्रकाश कादियान स्वीमिंग कोच, धमेन्द्र बिट़टू, सहित माुधरी तंवर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।