April 26, 2024

Board परीक्षा में कंप्यूटर-लैपटॉप का प्रयोग कर सकेंगे दिव्यांग विद्यार्थी

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सीबीएसई ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। देशभर में कुल 8,591 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई के मुताबिक इस बार दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 28 लाख 24 हजार 734 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बारहवीं के लिए 11,86,306 विद्यार्थी तो दसवीं के लिए 16,38428 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

दिल्ली में पांच लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
दसवीं व बारहवीं में इस बार दिल्ली से पांच लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। दसवीं में निजी स्कूलों से 110707 विद्यार्थी व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 155387 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बारहवीं में निजी स्कूलों से 105351 विद्यार्थी व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 129647 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। दिल्ली में 1477 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा कक्ष में चॉकलेट ले जा सकेंगे मधुमेह पीड़ित विद्यार्थी
बीते वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा के दौरान मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में शुगर टैबलेट, चॉकलेट, कैंडी, केला, संतरा, सेब, सैंडविंच व पानी की छोटी बोतल ले जा सकेंगे। इन विद्यार्थियों को खाद्य वस्तुओं को ले जाने की अनुमति वाला प्रमाण पत्र दिखाना होगा।