April 27, 2024

खराब मौसम के कारण वैष्णों देवी में हेलीकॉप्टर सेवा बंद

 
New Delhi/Aliv News : माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू निकल चुके लोगों के लिए जरूरी सूचना है. मौसम खराब होने के चलते शनिवार को हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है. यह जानकारी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से दी गई है. हालांकि भक्त पैदल या घोड़े के जरिए वैष्णों देवी की गुफा तक पहुंच सकेंगे. श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि भक्तों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सेना के साथ मिलकर कोशिश की जा रही है कि हेलीकॉप्टर सेवा जल्द से जल्द बहाल की जाए. शारदीय नवरात्र (Navratri 2017) होने के चलते इन दिनों देश भर से माता के भक्त जम्मू का रुख कर रहे हैं. माना जाता है कि नवरात्र के दौरान मां वैष्णों देवी के दर्शन मात्र से मनोकामना पूरी हो जाती है.

मालूम हो कि इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के किराए को कम कर दिया गया था. मंदिर का संचालन करने वाले बोर्ड ने हेलीकॉप्टर के किराए को कम करने का फैसला किया था.

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर से प्रति यात्री कटरा और सांझीछत के बीच का किराया 1077 रुपये ( कर सहित) होगा जबकि मौजूदा किराया प्रति यात्री के लिए 1170 रुपये है.

माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुमार साहू ने बताया कि मंदिर बोर्ड ने माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा-सांझीछत-कटरा सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर किराए को एक अप्रैल से कम करने का फैसला लिया है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने की कोशिश के हिस्से के तौर पर बोर्ड ने हेलीकॉप्टर किराए को कम करने सहित कई पहलें की हैं.

कटरा-सांजीछत और वापसी का हेलीकॉप्टर किराया पिछले तीन सालों में लगने वाले किराए से कम है. उन्होंने कहा कि दो सफल बोलीदाताओं ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड और हिमालयन हेली सर्विसज प्राइवेट लिमिटेड को अनुबंध दिया गया है. ये कंपनियां कटरा-सांझीछत-कटरा सेक्टर में हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन करेंगी. ये संचालक पिछले तीन वर्षों से श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करा रहे हैं.