April 27, 2024

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन अचानक बंद होने से लोगों को हुई परेशानी

New Delhi/Alive News : दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन अचानक बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण येलो लाइन मेट्रो सेवा रुक गई. मेट्रो लाइन के ठप होने के कारण मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोग परेशान होते रहे. इसे लेकर लोगों ने ट्विटर के जरिए परेशानी जाहिर की. कुछ लोगों ने ये सुझाव भी दिया कि येलो लाइन लेने से बचें, क्योंकि बढ़ती भीड़ के कारण हालात काफी खराब हैं. वहीं इस समस्या से अनजान कुछ लोगों ने ट्विटर पर सवाल किया कि आखिर इतनी देर से येलो लाइन मेट्रो क्यों नहीं आ रही है.

कुछ परेशान यात्रियों ने मेट्रो स्टेशनों पर कार्यरत स्टॉफ के रिस्पांस को लेकर भी शिकायत की. उन्होंने लिखा कि इतनी देर से मेट्रो नहीं आ रही है, लेकिन किसी से भी पूछने पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. आखिर कोई कुछ बताता क्यों नहीं है. वहीं एक अन्य ने लिखा कि येलो लाइन मेट्रो आए दिन खराब होती रहती है, लेकिन इसके लिए कुछ किया नहीं जाता और न ही इस बारे में यात्रियों को सूचित किया जाता है.

एक अन्य ने लिखा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पिछले 40 मिनट में येलो लाइन पर सिर्फ एक मेट्रो आई है. यहां भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे हालत होते हैं, तभी भगदड़ जैसे हालात हो जाते हैं.