April 25, 2024

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने सजाई सबसे सुंदर रंगोली

रंगोली प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा होली चाईल्ड स्कूल 

फरीदाबाद : अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आयोजित अंतर विद्यालय रंगोली प्रतियोगिता में डायनेस्टी इंटरनेशनल (टीटी पब्लिक) स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार जीता। विजेताओं को पर्यटन विभाग मेला के पदाधिकारियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

विभिन्न रंगों से सुसज्जित सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 19 विद्यालयों के 270 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नाट्यशाला में आयोजित प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों ने अनूूठी कला का प्रदर्शन किया। एक स्कूल की टीम में आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इसमें डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रथम तथा होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय और राजकीय गल्र्स माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने तृतीय स्थाल हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।