March 29, 2024

ईको क्लब द्वारा पखवाडे का आयोजन

Faridabad/Alive News : बढ़ते प्रदूषण और इस मामले में प्रशासन के उदासीन रवैये से तंग आकर आज आईपी कॉलोनी में ईको क्लब के मेम्बर्स ने ‘कारगर शिकायत प्रक्रिया’ पर एक पखवाडे का आयोजन किया जिसमें फरीदाबाद एक्शन ग्रूप के अध्यक्ष एड्वोकेट डेन्सन जोसेफ़ ने शिरकत की और पखवाड़े में मौजूद लोगों को सही पद्धति के बारे में जानकारी दी |

एड्वोकेट डेन्सन ने बताया कि अलग-अलग मुद्दों के लिए अलग-अलग शिकायत दर्ज़ कराएं, शिकायत सम्बन्धित विभाग के उच्चतम अधिकारी को ही लगाएं, शिकायत पूरे प्रमाणों सहित स्पीडपोस्ट से सम्बन्धित अधिकारी को भेजें या फिर सम्बन्धित विभाग में जाकर डायरी कराएँ, शिकायत दर्ज़ करने के 15 दिन के भीतर यदि समस्या का समाधान न हो तो सम्बन्धित विभाग के जन सूचना अधिकारी से RTI एक्ट के तहत आवेदन लगा उस शिकायत के तहत की गयी करवाई और फाइल नोटिंग्स की प्रमाणित प्रतिलिपि की मांग करें, यदि शिकायतकर्ता को RTI लगाने के 30 दिन के भीतर सूचना न भेजी जाए तो सम्बन्धित विभाग के प्रथम अपीलीय अधिकारी को आवेदन करें और सूचना की मांग करें, सूचना प्राप्त होने के बाद भी यदि मूल शिकायत का निपटारा न हुआ हो तो CM WINDOW पर शिकायत करें, यदि CM विंडो पर शिकायत करने के बावजूद शिकायत नहीं निपटाई जाती तो शिकातकर्ता को अपना अपील अंडर सचिव (under secretary), हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण सेल को भेजना होगा, इसके बावजूद यदि आपके शिकायत का निपटारा न हो तो फिर शिकायतकर्ता को कोर्ट का रास्ता अपनाना चाहिए |

एड्वोकेट डेन्सन ने आगे बताया कि यदि कोई मामला गलत राजनीती से प्रभावित न हो तो अपने अनुभव के अनुसार अक्सर शिकायतकर्ता को चौथे या पांचवें पड़ाव तक अधिकतर जन समस्याओं का हल मिल जाना स्वाभाविक है |

इस पखवाड़े में नरेंद्र सारस्वत, सोमनाथ बोस, चमन कॉल, पल्लवी सच्चान, डॉक्टर रितु रस्तोगी, सोनाली सारस्वत, नन्ही कॉल, पूजा बहल, राणाजित और नीता आदि ने शिरकत की |