March 29, 2024

शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है : डॉ. हनीफ कुरैशी

Faridabad/Alive News : दी इंस्टीटयूट ऑफ चार्टड एकाउन्टेंट की फरीदाबाद ब्रांच में दो दिवसीय सीए स्टूडेंटस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस काफ्रेंस का शुभारंभ फरीदाबाद पुलिस कमिशनर डा. हनीफ कुरैशी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर डॉ. हनीफ कुरैशी ने कहा कि शिक्षा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है और उसके बिना हमारा जीवन अधूरा है।

उन्होंने कहा कि सीए का पद एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद है जिसमें ईमानदारी एवं गोपनीयता काफी महत्व रखती है व भारत के नवनिर्माण में सीए का बहुत अधिक महत्व है। इस मौके पर चेयरमैन सीए अरविंद गुप्ता, सीए विजय कुमार गुप्ता, सीए दीपक गर्ग ने मुख्यातिथि का फूलों का बुके देकर एवं शॉल पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर सीए प्रदीप कौशिक वाईस चेयरमैन ने कार्यक्रम के अंत में सभी आये हुए आगुन्तुकों का आभार जताया एवं संस्थान के विषय एवं कार्यक्रम केे बारे में पूर्ण विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सीए विजय गुप्ता ने बच्चो को कार्यक्रम की महत्त्ता व जीवन के मेहनत का प्रयोग के बारे में अपने वकत्व्य रखा। इस मौके पर फरीदाबाद ब्रांच चेयरमैन सीए अरविंद गुप्ता, सीए विजय गुप्ता, सी ए दीपक गर्ग, कांफ्रेंस चेयरमैन सीए अतुल गुप्ता, एनआईआरसी चेयरमैन सीए राकेश मक्कड़, एनआईसीएएसए चेयरमैन सीए नितिन कंवर व ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक, सचिव सीए अमित पुनीयानी, कोषाध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, सीए संतोष अग्रवाल, सीए कैलाश गुप्ता, सीए एस के बंसल, सीए तरूण गुप्ता, सीए देवेन्द्र गौड, सीए रोहताश शर्मा, सीए कनिका गुप्ता, सीए जितेन्द्र चावला, सीए एल के अरोडा, सीए विपिन मंगला, सीए नितिश पराशर, सीए मनीष लोहिया, सीए अर्पित सिंगला, सीए राजेश गुंसाई, सीए पंकज चुघ, सीए दिनेश आहूजा आदि मौजूद थे।