April 24, 2024

बिजली निगम मेें ठेका प्रथा समाप्त करने के लिए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : इलेक्ट्रीसिटी ईम्पलाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत बिजली निगमों से ठेका प्रथा समाप्त करने व ठेका कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करने की मांग को लेकर आज सर्कल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बिजली मंत्री, बिजली निगमों के चेयरमैन व श्रम आयुक्त हरियाण के नाम ज्ञापन निगम के महाप्रबंधक को सौंपा गया।

ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव अशोक कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित इस प्रदर्शन में बल्लभगढ, ग्रेटर फरीदाबाद, एनआईटी व ओल्ड फरीदाबाद यूनिटो के कर्मचारियों ने भाग लिया। केन्द्रीय कमेटी के वरिष्ठ नेता सुभाष लाम्बा, सतपाल नरवत, शब्बीर अहमद, मनोज जाखड़ व रामचरण आदि भी उपस्थित थे।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये इलेक्ट्रीसिटी इम्पलाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुभाष लाम्बा ने कहा कि कान्ट्रेक्ट लेबर (रेगुलाईजेशन एण्ड एबोलिशन) एक्ट-1970 की घोर उल्लघंना करके सरकार ने बिजली निगमों में लगभग 11 हजार कर्मचारी ठेका आधार पर लगाये हुए है। रैगुलर कर्मचारियों व इनके वेतन-भत्तो व अन्य सुविधाओं में भारी अन्तर है, जबकि काम समान है, ठेका कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी प्रधान नियोक्ता यानी सरकार व निगम प्रबंधकों की है, लेकिन वे इसमें पूरी तरह विफल हो रहे है।

उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को भी रेगुलर कर्मचारियों पर ही लागू किया जाता है, ठेका कर्मचारियों पर क्यों नही। उन्होंने केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार ठेका कर्मचारियों के वेतन में 2.57 गुणा बढोतरी करने, गैर कानूनी तरीके से शोषण की भट्टी मे झौंक दिये गये इन नौजवान ठेका कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करने, निगमों से सभी प्रकार की ठेका प्रथा समाप्त करने, ठेका कर्मचारियों को सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा के लाभ देने, डाटा एन्ट्री आपरेटरों व सहायक लाईनमैनों को डीसी रेट अनुसार टाईम स्केल देने, मृतक ठेका कर्मचारियों के आश्रितों को पक्की नौकरी देने आदि मांगो को प्रमुखता से उठाया।

प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, बिजली कर्मी नेता रामभरोसे, लज्जा राम, परमाल सिंह, रमेश चन्द तेवतियां, फूलमन सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, करतार सिंह, सतबीर सिंह, दिनेश शर्मा, हीरो सिंह आदि ने सम्बोधित किया।