April 25, 2024

फोगाट स्कूल के छात्र कबड्डी खिलाड़ी राहुल ने भूटान में जीता गोल्ड

Faridabad/ Alive News: गौतम भूटान एसोसिएशन द्वारा आयोजित युथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अंतराष्ट्रीय अंडर-19 कबड्डी चैंपियनशिप 2017 में भारतीय टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बारह सदस्यों का कबड्डी दल जिसका नेतृत्व कप्तान गोविन्द सिंह ने किया। इस भारतीय टीम में अधिकांश खिलाडी राजस्थान व हरियाणा से थे।


जबकि एक खिलाडी फौगाट पब्लिक स्कूल का छात्र राहुल गांव घैंघोला, जिला गुरुग्राम हरियाणा का स्कूल पहुंचने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। भारतीय कबड्डी टीम ने यूनान को 33-32 से तथा भूटान को 28-21 से हराया। राजस्थान व हरियाणा में अनेकों जगह ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन विजयी खिलाडियों को धनराशि सहित फूल मालाओं व ढोल नगाड़े से सम्मानित किया गया। फौगाट पब्लिक स्कूल के होनहार विजयी कबड्डी खिलाडी राहुल को फौगाट शिक्षण संस्थान ने हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
इस मौके पर बोलते हुए फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि खेल हमें देश भक्त बनाते हैं और हार सहने का साहस तथा जीत का जूनून सिखाते हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह, प्रधानाचार्य निकेता सिंह, दीपचंद डागर, विकास सोलंकी, महावीर सिंह, गोविन्द सिंह, ज्योति भरद्वाज, हिमानी, राजबाला, गीता, कामना, सोनू हुड्डा, दीपशिखा हेमलता और पूनम श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।