April 25, 2024

पांचवीं व आठवीं क्लास में लागू हो बोर्ड : डॉ. रविंद्र

Panipat/Alive News : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के प्रदेश महासचिव डॉ. रविंद्र डिकाडला ने कहा कि प्रदेश सरकार कक्षा पांच व कक्षा आठ का बोर्ड भी लागू करे। शिक्षा स्तर सुधारने के लिए अब यह जरूरी हो गया है। डॉ. रविंद्र शुक्रवार को दरियापुर, उरलाना कलां, अटावला, अदियाना, अलुपुर नैन व नारा गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में ये बातें कहीं।

उन्होंने स्कूल प्राध्यापक वर्ग से उनकी समस्याओं को जाना। शिक्षकों ने कहा कि वेतन का बजट समय से नहीं डाला जाता। प्लान के बजट में भी दिक्कत रहती है। छाजपुर व किवाना कलां स्कूलों के शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिला है।

डॉ. रविंद्र ने संबंधित अधिकारियों से मिलकर, समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बलवान सिंह व राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।