April 25, 2024

Palwal : गांव पेलक में प्रथम किसान ऋण मेले का आयोजन

Vikram Vashist/Alive News

Palwal : पलवल मे दी जिला फरीदाबाद सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शाखा पलवल द्वारा गांव पेलक में स्वरोजगार हेतु किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन धनेश अदलखा ने गांव पेलक में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर किसी को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि जो भी बेरोजगार अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते है उनके लिए सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। कृषि एवं गैर कृषि कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने चेयरमैन धनेश अदलखा का स्वागत करते हुए शनिवार को गांव पेलक में लगाए गए किसान ऋण मेले के अवसर पर कहा कि देश व प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवा रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल जिले का स्वरूप विकास की दृष्टि से बदला हुआ नजर आएगा। इस अवसर पर हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरि प्रकाश गौतम, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, दी फरीदाबाद सहकारी समिति बैक के सीईओ प्रद्यूमन सिंह राठी, दी फरीदाबाद सहकारी समिति बैक के निदेशक धर्मचंद शर्मा व रामी, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, पार्षद कर्मवीर दलाल, गंगालाल गोयल, पेलक गांव के सरपंच भगवत शर्मा, जिला पार्षद बिंदू ढकोलिया व अन्य गांवों के पंच सरपंच तथा उक्त बैंक के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।