April 24, 2024

बसंत पंचमी को निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी की ओर से 12 फरवरी 2016 को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रात: 10:00 से दोपहर बाद 02:00 बजे तक स्थानीय 2-डी, एन.एच-2, एन.आई.टी. स्थित नव जन मोर्चा समिति के वृद्ध आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला आयुर्र्वेदिक अधिकारी डॉ. इमरतजीत चौधरी ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन उपायुक्त चन्द्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि पधार कर करेंगे। शिविर में वृद्ध व्यक्तियों के लिए सभी प्रकार के रोगों की निशुल्क चिकित्सा सुविधा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों द्वारा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में बुर्जुगों को दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं में स्वास्थ जांच, आयुष व होम्योपैथिक औषधि वितरण, रक्तहीनता उन्मूलन, आहार-विहार, पंचकर्म, योगाभ्यास तथा बेहतर एवं स्वस्थ जीवन शैली पर विशेष परामर्श आदि शामिल हैं।

डॉ. चौधरी ने जिला के सभी सम्बन्धित वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इस निशुल्क आयुष शिविर की उक्त सभी सेवाओं का भरपूर लाभ उठाएं।