April 26, 2024

राशन लेने के लिए अपना आधार कार्ड बायोमेट्रिक मशीन से कराए लिंक : एसडीएम

Ballabhgarh/Alive News : भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना ही सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता रही है किसी भी तरह से किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा यह विचार बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता ने गांव चंदावली, सीकरी व मछगर के दौरों के उपरांत जनता को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि अब राशन लेने के लिए अपना आधार कार्ड बायोमेट्रिक मशीन से लिंक कराना होगा। जिससे कि राशन लेने वाला जब बायोमेट्रिक में अपने अंगूठे का निशान लगाएगा उसके बाद उसे पर्ची मिलने के उपरांत ही उसे राशन मिलेगा जैसे कि बार-बार शिकायतें आ रही थी कि राशन डिपो वाले राशन बांटने में घपले करते हैं ।
इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने सभी राशन डिपो को ऑनलाइन कर दिया है जिससे कि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। एसडीएम पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब तक बायोमेट्रिक मशीनों में सिग्नल की वजह से कार्य नहीं हो पाया था जिसको की आज मोबाइल के हॉटस्पॉट व वाईफाई से अटैच करके शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब हर गांव में राशन वाले के पास बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जा रही हैं जिससे कि भविष्य में कभी किसी को कोई परेशानी ना हो।