
Faridabad/Alive News : एस.जी.एम नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल में आजादी दिवस का समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के चेयरमैन ध्रुव दत्ता, डायरेक्टर रमेश दत्ता और संस्थापक सुमन दत्ता की अध्यक्षता में किया गया।
बच्चों ने वीर गाथाओं पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितगणों का मनमोह लिया। छात्राओं ने ‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं’ विषय पर अदभूत प्रस्तुति देते हुए लड़कियों को पढ़ाना कितना जरूरी है, इस बिंदु पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने दहेज उत्पीडऩ लड़कियों के लिए श्राप इस विषय पर अपने-अपने विचार सबके समक्ष प्रस्तुत किए।
इस मौके पर स्कूल के संस्थापक ने बच्चों और अध्यापकगणों को आजादी दिवस की शुभकामनाए दी। उन्होंने बच्चों को देशभक्तो के लिए आजादी दिवस क्या महत्व रखता है इसके बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इसम मौके पर स्कूली स्टाफ भी मौजूद रहा।