April 25, 2024

सरकारी टीचर अपने बच्चों को गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाएं : शिक्षा मंत्री

Rohtak/Alive News : प्राइवेट स्कूलों पर लागू होने वाले सुरक्षा मानक सरकारी स्कूलों में भी लागू होंगे। सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएं, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। यह बात शुक्रवार को रोहतक पहुंचे शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही। वे इनेलो नेता सुंदरलाल सेठी के निधन पर शोक जताने उनके आवास पर पहुंचे थे।

शिक्षामंत्री शर्मा ने सरकारी टीचरों द्वारा अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में न पढ़ाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों की चकाचौंध की ओर सरकारी अध्यापक भी भाग रहे हैं। उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए। शिक्षामंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह ठंड पड़ रही है, यदि यह ठंड 8 जनवरी के बाद भी रहती है तो शीतकालीन अवकाश का समय बढ़ाया जाएगा। सोनीपत के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में कश्मीर की छात्रा से दुव्र्यवहार मामले पर उन्होंने कहा कि महिला आयोग इस मामले जांच कर रहा है।

महिला आयोग की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के भाजपा के मृत्यु शैय्या पर होने के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर शब्दों का इस्तेमाल करना ही नहीं जानते है।