April 19, 2024

सरकारी स्कूल मेवला महाराजपुर फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया

 

जन्म दिवस पर एक पौध जरूर लगाए: प्रधानाचार्य नीरज सिंह  चौहान

फरीदाबाद: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर फरीदाबाद में एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी सुशील कणवा के मार्ग दर्शन में स्वयंसेवको के सहयोग से स्कूल प्रांगण में स्टाफ सद्स्यो ने पोधारोपण कर अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया | इस अवसर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीरज सिंह चौहान ने पौधरोपण को एक बहुत नेक कार्य बताकर सभी को अपने जन्म दिवस पर एक पोधा जरूर लगाने को कहा | इस अवसर पर अनीता ओबराय , सुमन चौहान , अरुण कुमार , विनोद कुमार , नीलकमल आदि ने भी अपने कर कमलो से विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया ।

mewala
इस अवसर पर स्कूल की एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी सुशील कणवा ने बच्चो को वृक्षारोपण के फायदो को बारे विस्तार से बताकर की धरा को किस प्रकार उपयुक्त रखकर आने वाली पीढ़ियों को देना है , के बारे बताकर जागरूक किया व इन सभी पौधों की देखभाल व समय – समय पर पानी देने को कहा । उन्होंने बच्चों को बताया की आजकल जो बहुत अधिक गर्मी है उसका एक मुख्य कारण है पेड़ों की अंधाधुन कटाई और नये पेड़ों का नहीं लगना । इस मौके पर बच्चों ने पौधों को नियमित रूप से पानी देने का संक्लप लिया ।