April 26, 2024

हरियाणा बोर्ड : 7 मार्च से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सात मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड प्रशासन ने बुधवार को तिथि निर्धारित कर दी है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को बोर्ड चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह व सचिव धीरेन्द्र खडग़टा ने करीब दो घंटे तक परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर मंथन किया।

इसके बाद परीक्षाओं को लेकर तैयारी का जायजा लिया गया। बोर्ड चेयरमैन ने संबंधित शाखा को परीक्षा में बैठने वाले दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों की संख्या उपलब्ध करवाने के आदेश दे दिए हैं। इस बार की परीक्षा में बदलाव यह भी किया जा रहा है कि पहली बार बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित करवाएगा।

अब तक सुबह व शाम दो सत्रों में परीक्षाएं संचालित करवाई जाती रही हैं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में कम से कम एक छुट्टी का प्रावधान भी किया गया है।