April 19, 2024

हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, 51.15 प्रतिशत छात्र हुए पास

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2018 में हुई 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने घोषणा करते हुए बताया कि इस बार रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत 51.15 फीसदी रहा। वहीं ओपन से 66.72 प्रतिशत छात्र पास हुए।

इस परीक्षा में जींद के नवदुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का छात्र कार्तिक 498 अंक के साथ पहले स्थान पर, जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सेलीना यादव, सिरसा के सरस्वती उ.वि. सोनाली व पलवल के बाल विद्या निकेतन व.मा.वि. के हरिओम ने 495 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं तीसरे स्थान पर 494 अंक के साथ अम्बाला के एसएमबी गीता व.मा.विद्यालय की रीया, महेंद्रगढ़ के व.मा.वि. के पारस व पानीपत के टैगोर स्कूल की जिज्ञासा रही। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in और मोबाइल एप education board bhiwani haryana पर देखा जा सकेगा।