April 26, 2024

हरियाणा : 63 पत्रकारों और 193 मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन मंजूर

Faridabad/Alive News : सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि मीडिया कर्मियों के पेंशन के मामलों को डील करने के लिए गठित कमेटी मास के दौरान आए ऐसे सभी मामलों का निपटान करने के लिए मास के दूसरे बुधवार को बैठक करेगी ताकि बिना किसी विलम्ब के पेंशन जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग ने विज्ञापन बिलों का निपटान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है और ऐसे सभी लम्बित मामलों का शीघ्र ही निपटान कर दिया जाएगा।

जिन पत्रकारों को पेंशन दी जाएगी उनमें निरंजन सिंह परवाना, एन.एस. मलिक, सुरिंदर खुल्लर, विद्या प्रकाश प्रभाकर, गोविंद ठुकराल, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ चन्द्र त्रिखा, के.बी. पंडित, अनिल पुरी, रमेश गौतम, विजय सभ्रवाल, कश्मीर चंद मल्कानिया, विनोद शर्मा, सोहन पाल रावत, नवीन मल्होत्रा, सुरिंदर कुमार गर्ग, बी.के. चम, रंजीत कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार आनंद, राजेंद्र भटनागर सुमन, सतनारायण मिश्रा, श्री भगवान वशिष्ठ, जगदीश कुमार रावी, अमीर चंद मदान, गुरदीप सिंह भट्टी, सतीश कुमार सेठ, सुभाष चंद बजाज, सोहन लाल कौशिक, वैद महावीर प्रसाद, तेज बहादुर टिकू, विनोद जिंदल, फूल सिंह धनानिया, नरोत्तम बागड़ी, चरणजीत आहुजा, सुनीता चौहान, उत्तम राज, एन.आर. बंसल, मान सिंह वर्मा, संजीव शुक्ला, रामपाल शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, केसरी शर्मा, बलजीत बाली, डी.आर.विज, के.जी.दत्त, सी.बी.सिंघ, नीना मलिक, पवन कुमार बंसल, गौतम देव शर्मा, सुरेंद्र भाटिया, एम.पी.भार्गव, इंदर मोहन शर्मा, जगदीश शर्मा, कमल कुमार जैन, रजिंदर कुमार शर्मा, देवेन्द्र उप्पल, आर.एस.चौहान, ईश्वर धामू, फतेह सिंह, सुरेश चंद गुप्ता, गोपी चंद जिंदल, श्याम खोसला और राजेन्द्र भारद्वाज शामिल हैं।