April 27, 2024

एचआईएसएस ने बैंक कतार में खडे लोगों को बांटा भोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-7 मार्किट में हरियाणा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विस (एचआईएसएस) द्वारा बैंक के बाहर लोगों की लम्बी कतार में परेशान होते लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए संस्था के प्रबंधक सीताराम शर्मा ने लोगों को छोले-कुल्छे के साथ ही पानी की बोतल बांटी। जिससे की लम्बी कतार में खड़े लोगों को राहत मिल सके।

15-nov-photo-5

इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की नोटबंदी योजना का स्पोर्ट करते हुए कहा कि वत्र्तमान पीएम ने काले धन को बाहर निकालने के लिए योजना तो उचित बनाई है, जिससे देश का भविष्य संवरेगा और काला धन सरकार के खाते में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता सरकार के साथ है और लोगों ने इतनी परेशानियों के बाद भी संयम बनाया हुआ है और सरकार के आदेशों का स्वागत कर रहे है।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही न्यू करंसी मार्किट में आ जाती है तो लोगों की समस्यां समाप्त हो जाएगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर पी.एन झा, दिनेश शर्मा, राजेश सिंह, विजय कुमार सिंह, एस.के शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दिनेश गोयल, ज्ञान सिंह भाटी और रंजीत झा सहित अनेाके गणमान्य लोग मौजूद रहे।