March 28, 2024

हॉमर्टन स्कूल ने मनाया श्रमिक दिवस

Faridabad/Alive News

आज अपने जीवन को चलाने के लिए मनुष्य भिन्न-भिन्न व्यवसायों (जैसे वकालत, चिकित्सक, डाकिया, नर्स, अध्यापक, राजगीर, कुम्हार, सुनार, मजदूर, मैकेनीक आदि) का सहारा लेकर जीवन यापन करता है।

अत: कोई भी जीवन बिना श्रम के नहीं बनता। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने इस सबका रूप धरकर के आगे अपने को प्रस्तुत किया और बढ़े बच्चों ने सभी श्रमिकों और सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर उनके उम्र के महत्व को जाना।

h2बाद में उन सभी को बच्चों ने मिठाई खिलकर उनका धन्यावाद किया। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के संस्थापक एवं प्राधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित, पुरस्कृत और उत्साहित किया और सदैव अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूरा करते रहने की शिक्षा दी।