April 26, 2024

सदन की बैठक हंगामेदार, कई मदों पर चर्चा होगी कल

Faridabad/ Alive News: नगर निगम सभागार में सदन की बैठक हंगामेदार होने के साथ बिच में ही स्थगित करनी पड़ी. सभी पार्षदों ने अपने अपने मद एजेंडे में शामिल किये जिनपर लंच से पहले तक चर्चा अधिकारीयों ने बड़ी खींचतान कर पहुंचाई, लेकिन लंच के बाद पार्षदों ने अधिकारिओयों पर गंभीरता से काम न करने का आरोप लगते हुए बैठक को अपने अजेंडों में उलझाए रखा. समय सीमा जयादा होने और पार्षदों का उग्र रूप देखकर बैठक को स्थगित करना पड़ा, और बैठक को अगले दिन भी जारी रखने के आदेश हुए.

बैठक में वार्ड नंबर-8 की पार्षद ममता चौधरी ने डबुआ मंडी के साथ में अवैध रूप से लगी मीट मार्किट को हटाने के लिए मद शामिल किया था, जिसपर सदन ने मंजूर कर लिया। वहीं ममता चौधरी ने डबुआ कम्युनिटी सेंटर को आरडब्ल्यूए के हाथ देने का प्रस्ताव रखा था जिसपर सदन ने मोहर लगा दिया। डबुआ मंडी से जनता कॉलोनी को जाने वाली सड़क पर बने डंपिंग जोन को बराबर करने के लिए निगम ने प्रस्ताव को मंजूर किया है. वार्ड-20 की पार्षद हेमा बैसला, वार्ड-34 के पार्षद कुलबीर तेवतिया ने भी अपने अपने मदों को रखा जिनपर सदन ने कार्यवाही करने के आदेश दिए, इसके अलावा वार्ड-25 की पार्षद मुनेश भड़ाना ने बसंतपुर-इस्माइलपुर से यमुना घाट को जाने वाले सड़क, इस्माइलपुर के पास वार्ड के लिए कूड़ा डंपिंग जोन और क्षेत्र के लोगों के लिए बारात घर को लेकर मद एजेंडा में शामिल किया गया था जिसपर शनिवार को सदन में चर्चा होनी बाकि है. सदन की बैठक मेयर सुमन बाला की अध्यक्षता में की गयी. जिसमे जॉइंट कमिश्नर, पार्थ गुप्ता, स्डीएम, सीनियर डिप्टी मेयर, देवेंदर चौधरी, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग मौजूद रहे.