March 28, 2024

आईडियल स्कूल के छात्रों ने शेप की सीखी खूबिया

Faridabad/Alive News : शिव दुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में ‘शेप नेम-डे’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के जूनियर विंग के नन्हे छात्रों को लजीज फूड के जरिए अलग-अलग शेप की खूबिया बताई गई।

छात्रों को इस मौके पर अलग-अलग आकार की जानकारी दी गई और किस आकार को किस नाम से जाना जाता है के बारे में बारिकी से बताया गया। बच्चों को फिक्चर की मदद से शेप से इंट्रोड्यूस करवाया गया। एक्टिविटी में नन्हे छात्रों को सर्कल, ट्रायंगल, स्क्वायर और रेक्टेंगल की नॉलेज दी गई। वही अलग-अलग शेप के फूड का छात्रों ने स्वाद चखा और मस्ती के साथ भरपूर नॉलेज ली।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी से छात्रों को कुछ सीखने का मौका मिलता है। नन्हें छात्रों को खेल के तरीके से महत्वपूर्ण जानकारी दी जा सकती है, उन्होंने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी स्कूल में समय-समय पर कराई जाती है जिससे कि छात्रों का बौद्धिक स्तर बढ़ सके।