April 16, 2024

…. अगर, दलित से की शादी तो मिलेंगे ढाई लाख रुपये

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये की सालाना आय की सीमा को ख़त्म करते हुए दलित के साथ अंतरजातीय विवाह पर ढाई लाख रुपये की मदद की योजना शुरू की है.

डॉक्टर आंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज को 2013 में शुरू किया गया था लेकिन दंपति की आय सीमा को पांच लाख रुपये तक रखी गई थी.

इसके अलावा हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी को ज़रूरी माना गया था. इस स्कीम के तहत ऐसे दंपत्ति को एकमुश्त ढाई लाख रुपये की मदद दी जाती थी, जो किसी दलित के साथ अंतरजातीय विवाह करते थे.

इस स्कीम के तहत एक साल में ऐसे 500 जोड़ों को मदद देने का लक्ष्य रखा गया था. अब इस आय सीमा को ख़त्म कर दिया गया है. लेकिन नई स्कीम के तहत अब दंपत्ति को अपना आधार लिंक बैंक खाता नंबर देना होगा.