April 26, 2024

फिर से कॉलेज में चालू होंगे नौ साल से बंद इग्नू सेंटर

Chandigarh/Alive News : मनोहर सरकार ने नौ साल से सरकारी कालेजों में बंद पड़े इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के केंद्र फिर से चालू करने का अहम फैसला लिया है। सरकार ने आदेश सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपल को भेज दिए हैं।

पिछली हुड्डा सरकार में 2008 में इग्नू केंद्र बंद किए गए थे। हरियाणा में इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय करनाल में है। इस समय करीब साढ़े 12 हजार विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं। जेलों में बंद तीन हजार हवालाती और कैदी भी इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं।

इन केंद्रों को फिर से चलाने के लिए इग्नू के क्षेत्रीय सेवा प्रभाग के निदेशक डा. वेनुगोपाल रेड्डी तथा सहायक क्षेत्रीय निदेशक (करनाल) डा. धर्मपाल ने सरकार से बातचीत की। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी इसमें रुचि दिखाई।