April 20, 2024

पालम फार्म हाउस मामले में लालू के दामाद से ईडी फिर करेगी पूछताछ

New Delhi/Alive News : पालम फार्म हाउस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगी. एक चैनल के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने लालू के दामाद शैलेश को नोटिस भेजा था और आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी पालम फार्म हाऊस के मामले में शैलेश से पूछताछ करेगी.

इस फार्म हाऊस को ईडी जब्त करने का नोटिस दे चुका है. ईडी शैलेश के जवाब से संतुष्ट नहीं था. शैलेश पर शैल कंपनियों के जरिए आए धन से फार्म हाऊस खरीदने का आरोप है. चार शैल कंपनियों के जरिए उन्‍होंने एक करोड़ बीस लाख रुपये आए थे और इसी पैसे से फार्म हाऊस खरीदा गया था.

ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ भी की थी. मीसा और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी आरोप-पत्र दायर कर चुकी है और जल्द ही दोनों के खिलाफ भी कोर्ट में आरोप-पत्र दायर कर सकती है.

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय मीसा और उनके पति शैलेश के दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी में है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत फार्म हाउस जब्त किया जाएगा.