April 24, 2024

DPS के प्रिंसिपल पर जांच कमिटी को धमकाने का आरोप

Faridabad/Alive News : सैक्टर-19 स्थित डीपीएस स्कूल के खिलाफ पैरंट्स की शिकायत पर जांच कमिटी ने पाया कि पैरंट्स की ज्यादातर शिकायतें सही हैं। साथ ही जांच कमिटी ने अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट में लिखा कि ‘स्कूल प्रिंसिपल ने जांच कमिटी को अपना प्रभाव दिखाते हुए ऊंचे शब्दों में कहा कि आप लोगों की शिकायत हरियाणा के शिक्षा मंत्री से करूंगा।’

नैशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) ने इस मामले का संज्ञान लिया है। सूत्रों के मुताबिक पैरंट्स असोसिएशन की तरफ से एनसीपीसीआर को शिकायत भेजी गई थी कि स्कूल मनमानी फीस वसूल रहा है। साथ ही, नर्सरी क्लास में सेकंड क्लास के स्टूडेंट्स से भी ज्यादा फीस वसूली जा रही है। इसके अलावा बिना पैरंट्स टीचर्स असोसिएशन की सहमति के ही फीस बढ़ा ली गई। जो नियमों का उल्लंघन है।

इस शिकायत पर एनसीपीसीआर ने जिला शिक्षा अधिकारी से एक्शन लेने को कहा और रिपोर्ट मांगी। सूत्रों के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) में कहा है कि ‘शिकायत में लगाए गए अधिकांश आरोप स्कूल के खिलाफ सिद्ध होते हैं।’ एटीआर में लिखा है – ‘स्कूल ने 2015-16 और 2016-17 के रेकॉर्ड दिए जबकि शिकायत पत्र में 2013-14, 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के रेकॉर्ड का जिक्र किया था। रेकॉर्ड में शिकायत की पुष्टि होती है।’