
Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे छात्र और छात्राएं श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजकर स्कूल पहुंचे।
जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल में नाटक मंचन के साथी दही हांडी फोडऩे का कार्यक्रम भी किया गया। नाटक के जरिए कृष्ण के बाल रूप को जहां दिखाया वही कृष्ण और सुदामा की दोस्ती के साथ ही कंस वध को भी बखूबी दर्शाया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने जहां श्रीकृष्ण और राधा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की, वही अपने सुंदर नृत्य से सभी का मनमोह लिया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर कुसुम शर्मा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिए तथा हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिंता किए ईमानदारी के साथ अपना कर्म करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफल रहेंगे।