
Faridabad/Alive News : आज के समय में हर कोई अपना जन्मदिवस धूमधाम से केक काटकर व एक-दूसरे का चेहरा केक से खराब कर मनाना पसंद करता है। लेकिन अपने जन्मदिवस को ओर खास बनाने के उद्देश्य से ‘बदलाव हमारी कोशिश’ ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने बल्लभगढ़ महिला कॉलेज मे एक सेमिनार का आयोजन कर लगभग 200 छात्राओं को सेनिटरी नेपकीन वितरित किए।
इस मौके पर उन्होंने सभी छात्राओं को वुमंस हाईजीन की जानकारी देते हुए उनसे पीरिड्यस में कपड़ा यूज न करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि बेटिया आज के समय में किसी से कम नही है। इसलिए उन्हें जरूरत है समाज में रहते हुए जिम्मेदार और समझदार बनने की।
यहीं कारण है ‘बदलाव हमारी कोशिश’ संस्था समय-समय पर ऐसे सेमिनारों का आयोजन करता है ताकि देश के उज्जवल भविष्य यानि बेटियों को एक स्वच्छ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके।