April 26, 2024

जाट आरक्षण आंदोलन के विरोध में SDM को सौपा ज्ञापन

फरीदाबाद, 8 मार्च : जाट आरक्षण की आड में गुन्डा तत्वो द्वारा जो गत माह मानवता को शर्मशार करने वाला ताण्डव किया उसकी भत्र्सना करते हुए 35 बिरादरियो की दिनांक 29.02.2016 को हुई बैंठक मे माननीय मुख्यमंत्री को मार्फत उपायुक्त फरीदाबाद दिनांक 08.03.2016 को ज्ञापन देने के निर्णयानुसार आज उपायुक्त की अनुपस्थिति होने के कारण एस डी एम फरीदाबाद को ज्ञापन देते हुऐ आरक्षण विरोधी मंच के संयोजक एडवोक्ट ओ पी शर्मा ने मांग की कि जिन निर्दोष लोगो का आरक्षण आन्दोलन के दौरान आगजनी लूट-पाट चोरी-डेकती वा जिस किसी अन्य रूप मे नुकसान हुआ है उस सब की भरपाई फौरन की जाये जिन लोगो ने कानून को अपने हाथ मे लेकर गुन्डा-गर्दी करने वाले लोगो के खिलाफ फौरन कार्यवाही की जाए। जिन सकारी अफसरो व प्रशाशनिक व पुलिस अधिकारीयो द्वारा इस विनाशलीला रूपी आग मे घी डालने का काम किया गया उन्हे फौरन चिन्हित करके उन के विरूध विभागीय कार्यवाही करने के इलावा आपराधिक मामले दर्ज किए जाऐं व सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। जिन लोगो ने यह ताण्डव रचा है तथा इस की गहन साजिश जान बूझकर रची उन्हें उजागर किया जाए तथा साजिश का पर्दाफाश किया जाये संयोजक ओ पी शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुऐ सख्त लहजे में कहा कि जब तक उत्पाती तत्वो व जघन्य अपराध मे लिप्त सरकारी अधिंकारियो के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती तब तक आन्दोलन चलता रहेगा जिला ब्राह्मण सभा के पंकज पराशर विश्व ब्राह्मण संघ की फरीदाबाद इकाइ केे अध्यक्ष अनिल शर्मा ब्राह्मण सभा के संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा उर्फ बबली पंजाबी सभा से आई जे कालिया जांगिड समाज के राष्ट्रीय कानूनी सलाहाकार एन एल जांगिड, सैनी समाज से खेमचन्द सैनी व एडवोकेट प्रदीप सैनी एडवोकेट लोकश सैंनी, राहुल दिक्षित, संजीब कुशवाहा, एडवोकेट राम सरन रोहतेला, एडवोकेट राजेन्द्र गौतम, छात्रनेता सी0बी0 वशिष्ठ कैलास शर्मा अभिभावक मंच आदि ने सम्बोधित करते हुए मांग रखी कि इस जघन्य अपराध की साजिश मे संलिप्त सभी राजनेताओ का नाम उजागर कर के उन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 दिन मे कार्यवाही शुरू नही की गई तो आन्दोलन को व्यापक रूप देकर सरकार की निष्क्रियता को उजागर किया जायेगा।