April 19, 2024

तरूण निकेतन स्कूल में जूनियर विंग ने उठाया एडवेंचर का लुत्फ़

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में आज शनिवार को कक्षा पहली से सातवी के बच्चों के लिए कैंप का आयोजन किया गया | इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा बच्चों ने भाग लेकर कैंप के प्रति अपनी रुची दिखाई | साथ शिक्षक गणों ने भी आज बच्चों के साथ बच्चा बन कर उनके मित्र की तरह घुल मिलकर इस कैंप में बढ़चढ़ कर भाग लिया |

इस कैंप में बच्चों के लिए अनेकों प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटी रखे गए जैसे की वाल क्लाइम्बिंग, रोप क्लाइम्बिंग, राप्पेल्लिंग, फ्लाइंग फॉक्स, कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, डांसिंग बम्बू, टनल, आर्चरी और इसी प्रकार के अन्य एडवेंचर एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया |

बच्चों के लिए सुबह का नास्ता, मध्यावधि में जूस और स्नैक्स और लंच का भी आयोजन किया गया | साथ ही नए-नए फ़िल्मी गानों का भी लुप्त इस कैंप में नृत्य करके बच्चों ने उठाया | बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने इस कैंप का मजा लिया और बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी |

इस अवसर पर बच्चों के साथ हमारे विद्यालय के निर्देशक कमल सिंह तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रबंधक श्रीमती रुमा तंवर, प्रधानाचार्या श्रीमति पी. एल. सिंह, उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान ने भी बढ़-चढ़ कर इस कैंप में भाग लिया तथा बच्चों का हौसला बढ़ाया |