April 26, 2024

के. डी पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम ने दसवीं की परीक्षा में हासिल किया जिले में दूसरा स्थान

Faridabad/ Alive News: पर्वतीया कॉलोनी स्थित के. डी पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम ने हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर फरीदाबाद जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. स्कूल का दसवीं और बारहवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा. जबकि दसवीं कक्षा के छात्र संदीप ने 95 प्रतिशत अंक, सौम्या ने 93 प्रतिशत अंक, ज्योति ने 92 प्रतिशत अंक, अंशु रानी ने 91 प्रतिशत अंक और मुस्कान ने 89 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है.

इसके अलावा बारहवीं कक्षा की छात्रा दिव्या ने कॉमर्स संकाय में 90 प्रतिशत अंक, पूनम ने कॉमर्स संकाय में 88 प्रतिशत अंक, शिवानी ने कॉमर्स संकाय में 84 प्रतिशत अंक, प्रिया ने कॉमर्स संकाय में 82 प्रतिशत अंक और शिवम ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अजय यादव ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इसी तरह भविष्य में भी मेहनत करते रहे जिससे उनकी प्रगति की गति का पहिया कभी न रुके. उन्होंने कहा कि स्कूल हर वर्ष की तरह इस बार भी जिले में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है.