April 20, 2024

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबू व हितेश ने ब्लैक बेल्ट पर जमाया कब्जा

Faridabad/Alive News : नंगला सोहना रोड़ स्थित रॉवल इंटरनेशनल स्कूल में शोतोकॉन कराटे ट्रेनिंग सेंटर द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रैफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने बताया कि अपने प्रदर्शन के आधार पर रावल स्कूल की ग्याहरवीं क्लास की खुशबू डागर व हितेष डागर ने ब्लैक बेल्ट टेस्ट पास किया। खिलाडिय़ों को काना जावा शोतोकान रियो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यह सम्मान मिला। तिवारी ने बताया कि 6 साल के कड़े अभ्यास की बदौलत बच्चे इस मुकाम पर पंहुचे है।

इस दौरान खिलाडिय़ों को बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के चैयरमेन सी.बी. रावल ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र ही मेहनत है, जिसके दम पर खिलाड़ी हर ऊचाईयां छू लेता है इसलिए हर खिलाड़ी को खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान खुशबू डागर व हितेश डागर ने कहा कि हमारा सपना है 2020 टोक्यो जापान में होने वाले कराटे ओलिंपिक खेलों में हिस्सा ले और मैडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन करे।

रावल इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमैन सी.वी रावल, वाईसचैयरमैन अनिल रावल, प्रधानाचार्य सी.वी सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज रूप चंद, कैलाश चंद्र ,क्रिकेट कोच सुनील चौधरी, दिनेश सिंह, प्रेम शंकर व गिरीश पटवाल ने विजेता खिलाड़ी व स्कूल के कराटे मास्टर गंगेश तिवारी को बधाई दी।