April 26, 2024

पंचशील स्कूल के नौनिहालों ने मनाया जन्माष्टमी त्यौहार

Faridabad/ Alive News: नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 स्थित पंचशील कान्वेंट स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। नौनिहालों ने श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, ग्वालों आदि की वेशभूषा में श्रीकृष्ण वंदना की, साथ ही नृत्य एवं नाटिका द्वारा श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने बाल कान्हा की पालकी, बासुरी और मटकी भी तैयार किया।


इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्या कृष्ण पांचाल और भगवती ने संयुक्त रूप से बताया कि हिन्दुओं के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण को धरती पर भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के आठवें दिन यानि अष्टमी पर मध्यरात्रि में हुआ था।